जिला पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद में पशु चिकित्सक के द्वारा समय से इलाज न मिलने पर एक घायल गाय ने दम तोड़ा, सम्मान के साथ मोहल्ले वासियों ने किया दाह संस्कार।

जिला पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद में पशु चिकित्सक के द्वारा समय से इलाज न मिलने पर एक घायल गाय ने दम तोड़ा, सम्मान के साथ मोहल्ले वासियों ने किया दाह संस्कार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में जहां पुलिस कर्मियों के द्वारा अप्सरा नदी में कम पानी होने की वजह से दलदल में फंसी एक गाय को बचाया गया तो वहीं समय से सही इलाज न मिलने के कारण एक गाय की मौत हो गई है।ताजा मामला मोहल्ला कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला पुरैना से प्रकाश में आया है।आपको बताते चलें घायल अवस्था में शाही रोड पुरैना मोहल्ला में एक गाय 3 दिन से पड़ी रही एक कंपाउंडर के अलावा कोई भी पशु डॉक्टर देखने के लिए नहीं पहुंचा।ग्रामीणों ने बताया की अज्ञात कारणों से घायल गाय तीन दिन तक पड़ी रही और उसका सिर्फ एक कंपाउंडर इलाज करता रहा कोई भी पशु डॉक्टर नहीं आया जिस वजह से गाय ने दम तोड़ दिया।वार्ड सभासद के पुत्र राजेश गौतम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है मृतक गाय का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया गया है।