रक्षाबंधन,चेहल्लुम,जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सड़कों पर उतरे पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली डॉ राकेश सिंह,शांति व्यवस्था कायम रखने को दिए निर्देश।

रक्षाबंधन,चेहल्लुम,जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सड़कों पर उतरे पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली डॉ राकेश सिंह,शांति व्यवस्था कायम रखने को दिए निर्देश।

राजेश गुप्ता संवाददाता
सिटी अपडेट।


पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डा0 राकेश सिंह के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली व स्थानीय पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहारों रक्षाबन्धन,चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा,शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण किया गया तथा संबंधित को नियमित पैदल गश्त करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखने,कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
पैदल गश्त/भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, RAF, प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर व अन्य पुलिसकर्मीमौजूदरहे है।