बिना रोड पुलिया लीपा पोती करके टोल प्लाजा खड़ा कर दिया सुनीता गंगवार

बरेली पीलीभीत बरेली हाईवे पर हाल ही में बने टोल प्लाजा टोल टैक्स वसूले जाने के संबंध में पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के तेवर तीखे हुए इसको लेकर एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह टोल एक अवैध वसूली है जिसको की सरकार करवा रही है आज भी यह हाईवे का रोड सिंगल रोड है कोई डिवाइड नहीं है इस पर इसके अलावा इस रोड पर अभी भी सकरी पुलिया जर्जर पुलिया मौजूद हैं गड्ढे मौजूद हैं टोल रोड के मानकों से बहुत दूर है यह रोड उसके बाद भी डंडे के बल पर टोल प्लाजा बनाकर इस रोड पर जनता से अवैध वसूली की जा रही है इससे पूर्व 2020 में पैनी नजर संस्था ने रिठौरा के पास कलापुर की पुलिया के लिए 11 दिन धरना दिया था धरने के उपरांत वह सकरी पुलिया जिस पर लंबा जाम लगता था वह पुलिया बनी लेकिन संस्था को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लिखकर दिया था कि इस रोड पर जितनी भी जर्जर पुल पुलिया हैं उन सभी का पुनर्निर्माण होगा और उनका चौड़ीकरण होगा लेकिन 145 करोड़ का बजट होने के बावजूद भी ऐसा कोई काम नहीं हुआ बिना रोड बिना पुलिया के लीपा पोती करके टोल प्लाजा खड़ा कर दिया जिस पर संस्था लगातार आवाज उठा रही है और इसको लेकर आज संस्था की एक मीटिंग हुई जिसमें पैनी नजर संस्था के पदाधिकारियों के अलावा किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष नवाबगंज पप्पू गंगवार भी मौजूद रहे किसान यूनियन भी टोल को लेकर लगातार आंदोलित है संस्था अध्यक्ष ने बताया कि इस विषय को लेकर सोमवार 4 सितंबर को किसान यूनियन व पैनी नजर सामाजिक संस्था के पदाधिकारी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे जब तक यह टोल रोड फोरलेन नहीं होता है तब तक इस पर टोल नहीं लिया जाना चाहिए जनता का इस तरह से उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए इस टोल पर कहने को चार पहिया वाहनों से तोड़ लिया जा रहा है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से सभी के ऊपर स्टॉल का भार पड़ रहा है हर आम जनमानस अप्रत्यक्ष रूप से इस टोल को दे रहा है।