कृष्णा सिटी कालोनी पर प्राधिकरण का चला बुलडोजर

बरेली प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा शाहजहाँपुर रोड पर ग्राम मोहनपुर ठिरिया के निकट कृष्णा सिटी नाम से लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में बनायी जा रही अवैध कालोनी पर की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही राकेश शर्मा (धनराज बिल्डर्स) द्वारा शाहजहाँपुर रोड पर ग्राम मोहनपुर ठिरिया के निकट कृष्णा सिटी के नाम से बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में बनाये जा रहे 50 भवन, 05 व्यवसायिकbदुकानें, निर्मित गेट, विद्युत पोल आदि का निर्माण कार्य किया गया / कराया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनी के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार अवर अभियन्तागण रमन कुमार अग्रवाल सुनील गुप्ता, एस के सिंह एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा सोमवार को अवैध कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को सचेत किया जाता है कि किसी भी प्रकार की सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख माँग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण /अवैध कालोनियों आदि पर प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।