पीलीभीत हाईवे पर टोल प्लाजा बनाकर NHAI द्वारा टोल होगा ही शुरू होने पर पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने विरोध करते हुए कई अहम सवाल उठाए

बरेली सुनीता गंगवार ने कहा क्या आना चाहिए बताया कि यह टोल प्लाजा के लायक रोड बन चुका है रोड बना नहीं और टोल का इंतजाम सरकार ने कर दिया आम जनता से वहां पर भी टैक्स लिया जाता है हर सड़क का टैक्स लिया जाता है कई अन्य तरीकों से भी टैक्स लिया जाता है फिर उसी के ऊपर टोल लगाकर भी टैक्स लिया जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा की 2 साल पूर्व पहली नजर संस्था ने रिठौरा की सकरी पुलिया निर्माण हेतु 11 दिन धरना दिया था उसके पश्चात लगातार नहीं के साथ संघर्ष करके तब यह पुलिया निर्माण करवाने में सफल हो पाई इस हाइवे पर कई और भी ऐसी पुलिया है जिनका पुनर्निर्माण आवश्यक था जो जर्जर हो चुकी है वह सकरी थी नहीं ने यह लिखित आश्वासन दिया था कि सभी पुल पुलियों का पुनरुद्धार होगा और इस रोड को फोरलेन किया जाएगा आज भी वह रोड वैसा ही है वह पुलियों की स्थिति भी वैसे ही है लेकिन टोल प्लाजा बनाकर जनता की मेहनत की कमाई पर सरकार डकैती डालने का इंतजाम कर चुकी। संस्था अध्यक्ष ने कहा सरकार खुलेआम जनता को चुनौती दे रही है कि हम रोड नहीं बनाएंगे लेकिन टोल बनाएंगे और टोल बनाकर जबरन पैसा वसूल लेंगे यह सब यहां के जनप्रतिनिधियों के निगरानी में हो रहा है इसके लिए जिले के विधायक/ सांसद सभी जिम्मेदार नहीं के क्या मानक है कि रोड पर टैक्स दिया जाना चाहिए यह नहीं कभी उजागर नहीं करते हैं इससे पूर्व का एक रिपोर्ट में भी नहीं का घोटाला सामने निकल कर आया है और उसे घोटाला घोटाले का जिंदा स्वरूप पीलीभीत हाईवे पर यह टोल प्लाजा है संस्था अध्यक्ष ने कहा की जनता सहयोग करें इस टोल प्लाजा पर पीलीभीत से बरेली तक कोई टोल नहीं दिया जाना चाहिए इस संबंध में संस्था सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी इस मांग को रखेगी जब तक यह रोड टोल फोर लेन न बन जाए तब तक इस पर टोल लेना गैरकानूनी है।