पीलीभीत के ग्राम कल्याणपुर खास से गंगाजल लेने जा रहे कावड़ियों के जत्थे को राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने झंडी दिखाकर किया रवाना।

पीलीभीत के ग्राम कल्याणपुर खास से गंगाजल लेने जा रहे कावड़ियों के जत्थे को राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने झंडी दिखाकर किया रवाना।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी की जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद तथा विकासखंड ललौरी खेड़ा के ग्राम कल्याणपुर खास से सावन माह में गंगाजल भरने जा रहे कावड़ियों के जत्थे को सदर विधायक एवं यूपी सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय गंगवार के द्वारा झंडी दिखाकर कावड़ यात्रा के लिए रवाना किया गया है।राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कावड़ यात्रा के लिए निकले कावड़ियों की सफल यात्रा की कामना महादेव भोलेनाथ से की है।इस दौरान ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार उपस्थित रहे हैं।