अनुमति निरस्त होने बाद भी जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा निकालने पर अड़े लोग, मौके पर पुलिस बल तैनात

बरेली। जोगी नवादा में अनुमति निरस्त होने के बाद अक्रोशित लोग कावड़ निकालने की मांग कर रहे है। चक महमूद से जोगी नवादा होकर 20 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दो दिन पहले रद्द कर दी गई है। इसे लेकर एक वर्ग में आक्रोश है। रविवार को फिर चक महमूद में भीड़ जुटी। महिलाओं और पुरुषों ने बिना अनुमति ही कांवड़ यात्रा निकालने की बात कही, जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह और बारादरी थाना प्रभारी हिमांशु निगम के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारी अलग अलग जगह भीड़ लगाए लोगों को समझा रहे हैं। कुछ बाहरी लोग भी यहां आकर बयानबाजी कर रहे थे। इन्हें पुलिस ने हटा दिया है। कांवड़ यात्रा निकालने पर अड़े लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।पहले भी दो बार हो चुका है बवाल सावन के दूसरे सोमवार से पहले 23 जुलाई को जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हो गया था। इस घटना के बाद 30 जुलाई को फिर से हालात बिगड़ गए थे। पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा था। सावन के दूसरे और तीसरे रविवार को हुईं घटनाओं के मद्देनजर कड़ी निगरानी बरती जा रही है। तभी से क्षेत्र में आरएएफ समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।