पीलीभीत पुलिस लाइन परिसर में व्यापारी बंधुओ की बैठक का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया।

पीलीभीत पुलिस लाइन परिसर में व्यापारी बंधुओ की बैठक का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पुलिस लाइन स्थित पुलिस सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा सीओ सिटी ने भी प्रतिभाग किया।अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए बहुत ही सकारात्मक रुख अपनाकर अधिनस्थों को निर्देशित किया।बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में युवा नगर अध्यक्ष लाखन सिंह चौहान ने एक ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया।ज्ञापन में प्रदेश में व्यापारियों / उद्यमियों के ऊपर लगाए जाने वाले किसी आरोप की f.i.r. से पूर्व जांच की आवश्यकता पर आदेश का स्वागत किया गया वह आग्रह किया गया कि उसको शीघ्र अतिशीघ्र सभी थाना क्षेत्र में प्रेषित किया जाए जिससे कि व्यापारियों को उसका लाभ मिले।अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याएं प्राथमिकता पर सकारात्मक रूप से निर्धारित की जाएंगी और साथ ही साथ उन्होंने सभी व्यापारियों से सड़कों पर अतिक्रमण न करने का अनुरोध भी किया।बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रियांश अग्रवाल नगर युवा अध्यक्ष लाखन सिंह चौहान व अमन बाजपेई उपस्थित रहे हैं।