पुलिस महानिरीक्षक बरेली के द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली पर बरेली परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक)के साथ बैठक का किया गया आयोजन,शासन द्वारा चलाये जा

पुलिस महानिरीक्षक बरेली के द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली पर बरेली परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक)के साथ बैठक का किया गया आयोजन,शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में कार्रवाई कराने के लिए दिए निर्देश।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


डा0 राकेश सिंह,पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली के द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली पर बरेली परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक) के साथ एक बैठक की गयी है।बैठक में शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों,ऑपरेशन कन्विक्शन,ऑपरेशन दृष्टि, परिक्षेत्रीय कार्यालय से वर्तमान में प्रचलित समस्त अभियान, महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपदों में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थाने पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीट, गांव,स्कूल,कॉलेज,पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों,बाजारों,बस स्टैण्ड, मेलों आदि में बालिकाओं / महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा,सम्मान एवं साइबर अपराध सम्बन्धित जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने,मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्थापित महिला हेल्पडेस्क के क्रियान्वयन,महिला सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु संचलित Decoy ऑपरेशन अभियान,आपराधिक प्रकरण, निरोधात्मक कार्यवाही,विवेचना निस्तारण,वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी,गुण्डा अधिनियम,एन0एस0ए0,धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट,महिला उत्पीड़न,एससी/एसटी,डकैती, लूट,हत्या नकबजनी के अपराध, अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न संबंधी मामलों में पीड़ितो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लम्बित प्रकरण,साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर हेल्प-डेस्क के क्रियान्वयन, आईजीआरएस,सोशल मीडिया, शिकायती प्रार्थना पत्रो के निस्तारण व आगामी त्यौहार एवं शान्ति सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी व वर्तमान में प्रचलित कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गयी तथा जनपदों में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।