फिल्म जमुना पार में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिखेंगे सुरेंद्र मलानिया।

शूटिंग के दौरान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया फिल्म डायरेक्टर संतराम बंजारा का जन्मदिन, केक काटकर दी 53 वे जन्मदिन की बधाई।

सैडभर/बागपत

अमन कुमार सिंह

फिल्म जमुना पार की कास्टिंग वैसे तो फिल्म के डायरेक्टर संतराम बंजारा ने बहुत ही अच्छे� से की है जिसमे उन्होंने टाइटल के मुताबिक ही कलाकारों का भी चयन किया है। जैसे की आप देख रहे है फिल्म का टाइटल जमुना पार है इसका मतलब साफ है कि कही ना कही फिल्म की स्टोरी दो राज्यों से संबंधित है। ठीक उसी के अनुरूप ही उन्होंने दो राज्यों से दिग्गज कलाकारों का भी चयन किया है। जिसमे यू पी की बात करे तो सुमित बंजारा और हरियाणा की बात करे तो हरियाणा की जानी मानी नायिका सोनिका सिंह है।�

इसी के साथ ही पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में सुरेंद्र मलानिया नजर आएंगे तथा उनके साथ में कास्टेबल के रोल में विपिन शर्मा दिखाई देंगे साथ ही मेकअप आर्टिस्ट अमन कुमार ने भी बेहतरीन मेकअप किया वही शाकिर और सादाब ने केमरे पर अपना जौहर दिखाया। शूटिंग समापन पर शाम को तमाम यूनिट ने एकत्रित होकर फिल्म के डायरेक्टर संतराम बंजारा को उनके 53 वे जन्मदिन की बधाई दी तथा उनका मुंह मीठा कराकर उनकी लंबी आयु की कामना की।�

साथ ही उनके फिल्म लाइन के करीब 40 वर्ष के लंबे कैरियर की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह वास्तव में संस्कारी व्यक्ति है तथा यूनिट के छोटे बड़े तमाम लोगों का दिल से सम्मान भी करते है इसलिए वह इस लंबे फिल्मी कैरियर में सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे है। इस अवसर पर संतराम बंजारा के साथ सुमित बंजारा, सोनिका सिंह, सुरेंद्र मलानिया, मुकेश शर्मा, विपिन शर्मा, अमन मेकोवर, शाकिर, सादाब, सुमन मां आदि मौजूद रहे।