परंपरागत रूट से ही निकलेगी कांवड़ यात्रा, प्रशासनिक अफसरों ने दी हिदायत

बरेली सीबीगंज तिलियापुर गांव में कांवड़ यात्रा को लेकर तनातनी के बीच शुक्रवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने गांव पहुँच कर लोगों को शांति बनाए रखने की सख्त हिदायत दी हैं, साथ ही प्रशासनिक अफसरों ने सख्त लहेजे में कहा है कि किसी भी प्रकार से कोई नई परंपरा गांव में पढ़ने ना दी जाए कांवड़ यात्रा अपने परंपरागत रूट से निकलेगी।वही पुलिस की ओर से करीब दो दर्जन खुराफातियों को मुचलका पाबंद करते हुए नोटिस जारी किया गया हैं।सीबीगंज के मुस्लिम बहुल तिलियापुर गांव में कांवड़ यात्रा को लेकर बीते दिन दोनों पक्षों में विवाद था। थाने में दोनों के बीच काफी गहमागहमी रही थीं। चार घंटे चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों के लोग रास्ते को लेकर हामी भरी थी।लेकिन इसी दौरान गांव में कुछ लोग नफरत का माहौल बना रहे थे। दोनों पक्षों में आपसी समझौते के बाद भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी किसी भी हाल में कोई जोखिम उठाने के मूड में नही हैं। वही पुलिस की ओर से करीब दो दर्जन खुराफातियों पर मुचलका पाबंद करते हुए नोटिस जारी किया गया हैं शुक्रवार को नायब तहसीलदार सदर विदित कुमार, निरंकार सिंह,सीओ सेकंड आरके मिश्रा, इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कंबोज पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से दोबारा वार्ता साथ ही कावड़ निकालने का रूट भी देखा अधिकारियों ने ग्रामीणों को सख्त लहजे में हिदायत की है कि किसी भी तरह से कांवड़ यात्रा में कोई खुराफात ना हो। कांवड़ अपने परंपरागत रूट से ही निकलेगी। वही शानिवार शाम को एहतियात के तौर पर गांव में आरएएफ और पीएसी की तैनाती भी की जाएगी। हालांकि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से कांवड़ यात्रा निकालने की बात कही हैं।