सिद्धनाथ दरी के कुंड में गिरकर युवक की मौत

सक्तेशगढ़/मिर्जापुर।
चुनार थाना अंतर्गत सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के बाबा सिद्ध नाथ दरी पर पिकनिक मनाने आया किशोर फिसल कर दरी के नीचे कुंड में चला गया। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। कुंड में गिरते ही कोहराम मच गया और मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों द्वारा सूचना की खबर मिलते ही शक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक चुनार राजीव मिश्रा मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव की खोजबीन शुरू कराई गई और करीब सवा पांच बजे शव बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के घाघरी गांव निवासी रविंद्र कुमार पटेल का पुत्र प्रिंस पटेल 14 वर्ष अपने चाचा वीरेंद्र पटेल व आस पड़ोस के आठ-दस दोस्तों व स्वजनों के साथ सक्तेशगढ़ अड़़गडानंद आश्रम आया था। दर्शन के बाद सिद्धनाथ की दरी गए। जहां घूमने फिरने के दौरान प्रिंस पत्थरों पर आगे जाने के चक्कर में पत्थरों पर लगी काई से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे बने जल कुंड में चला गया और प्रिंस को बचाया नहीं जा सका जिससे मौके पर डूबने से मौत हो गई। युवक के घरवालों को सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।