एक बार फिर रेलवे का दोहरा रवैया उजागर

आज एक बार फिर से रेलवे मंत्रलाय व अधिकारियों का कुचामन रेलवे स्टेशन के प्रति दोहरा रवैया उजागर हो गया जब RTI से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेन के ठहराव के लिए जोधपुर डिवीजन ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखा तो उसमें कुचामन में ठहराव के लिए वाणिज्यिक औचित्य को पूर्ण बताया गया है जबकि वहीं वर्तमान व पूर्व सांसद तथा कुचामन की सामाजिक संस्थाओं व जनता द्वारा अन्य ट्रेन का ठहराव मांगा गया तो वाणिज्यिक औचित्य को पूर्ण नहीं बताया जाता हैं ।

जोधपुर डिवीजन के अधिकारियों ने ट्रेन नम्बर 14719/20 & 14815/16 के नागौर जिले के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव हेतु रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखें हैं जिनमें कुचामन ठहराव को वाणिज्यिक रूप से औचित्यपूर्ण माना गया है वहीं पूर्व सांसद श्री सी आर चौधरी व वर्तमान सांसद श्री हनुमान बेनिवाल जी ने कुचामन रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 16863/64,1470/10 & 18573/74 का ठहराव मांगा तो इन्ही अधिकारियों ने नाकारात्मक रिपोर्ट बनाकर भेज दी जिसमें कुचामन में ठहराव को वाणिज्यिक औचित्य पूर्ण नही होना बताया गया है ।