बेटियां परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर नगर और जिले का नाम रोशन करें: नेहा यादव

  • ग्राम कुटवारा में किया साईकिलों का विरतण, अम्हारा, अटारई व सिंघारई गांव का किया भ्रमण सुनी समस्यायें

शिवपुरी ब्यूरो। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है और बच्चों को अनेकों सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। छात्र छात्राएं पूरी तन्मयता से पढ़ाई करें और देश की प्रगति में भागीदार बनें। उक्त बात जिला पंचायत सदस्य नेहा यादव ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क साइकिल छात्राओं को वितरण करते हुए ग्राम पंचायत कुटवारा जनपद पंचायत बदरवास के हाई स्कूल में बच्चों को साईकिल वितरण के कार्यक्रम में व्यक्त की।
नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नेहा यादव ने सभी छात्राओं से संवाद करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती यादव ने छात्राओं को अपने हाथों से साइकिल वितरित की और मध्य प्रदेश सरकार की बेटियों के लिए दी जाने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में बताया और कहा कि बेटियां परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर नगर और जिला ही नहीं अपितु प्रदेश भर के साथ बदरवास का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने इसके बाद ग्राम पंचायत अम्हारा, अटारई, सिंघारई ग्राम ठाटी व डोडिया की पंचायतों का भ्रमण का वहां की लोगों से समस्याऐं सुनी एवं उनका निराकरण किया गया।