दिनांक 06/08/2023 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बिल्थरा रोड के ग्राम सभा बिठुऑ में पूर्व प्रधान ओमप्रकाश शास्त्री के आवास पर शिक्षा एक समान टीम के साथी कवि अरशद हिन्दुस्तानी व कार्यक

दिनांक 06/08/2023 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बिल्थरा रोड के ग्राम सभा बिठुऑ में पूर्व प्रधान ओमप्रकाश शास्त्री के आवास पर शिक्षा एक समान टीम के साथी कवि अरशद हिन्दुस्तानी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनंद यादव ( गुरू जी) के मौजूदगी में बच्चों को कापी क़लम वितरण किया गया। और शिक्षा के महत्व को बताया गया।
जिसमें आनंद यादव गुरू जी ने कहा शिक्षा वो ताकत है जिससे बच्चे आगे बढ़ेगे और देश भी आगे बढ़ेगा। और देश मे शिक्षा एक समान हो सरकार से मांग की। बच्चे कापी क़लम पाकर बहुत खुश हुए उनके चेहरे खिल उठे।अवसर पर पूर्व जिंला पंचायत सदस्य श्री रामआश्रय अम्बेडकर ,पूर्व प्रधान ओमप्रकाश शास्त्री ,आतिफ जमील जिंला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सुभासपा, शब्बु कुमार गौतम, सर्वउत्तम और ग्राम वासी उपस्थित रहे l

कलम का सिपाही पत्रकार मो सूफियान।