10 अगस्त से होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना, पूर्ण पेंशन हेतु सेवा अवधि 30 वर्ष से घटाकर 20 वर्ष और वेतन विसंगति प्रमुख मांग

बैकुण्ठपुर। शहर के स्थानीय रेस्ट हॉउस बैकुंठपुर मे सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे ध्वनि मत से आगामी होने वाले 10 अगस्त से अनिश्चतकालीन हड़ताल की सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया और पूरे उत्साह से आंदोलन की शुरुआत होगी। अनिश्चतकालीन हड़ताल से पहले फेडरेशन की तरफ से चरणबद्ध तरीके से वेतन विसंगति और पेंशन संबंधी समस्यायों को दूर करने की अपनी एक सूत्री मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा। फेडरेशन की बैठक के बाद जिला अध्यक्ष व सरगुजा संभाग प्रभारी विस्वास भगत ने बताया कि 10 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत करने का फैसला फेडरेशन ने लिया है। फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को पिछले चार साल से ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं, लेकिन मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया है, जिसके बाद अब आंदोलन का रास्ता फेडरेशन अख्तियार कर रहा है।फेडरेशन की मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना कर सही वेतन निर्धारण कर वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतन प्रदान कर पुरानी पेंशन मे पूर्ण पेंशन प्रदान करने हेतु 30 वर्ष सेवा की अनिवार्यता को समाप्त कर 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन प्रदान करने की है। अपने उदबोधन मे जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्ण पेंशन प्राप्त करना सभी कर्मचारियों की जायज मांग है क्योंकि बुढ़ापे मे महंगाई आसमान छू जाएगी इस हालात मे गुजारा करना लगभग असम्भव, हो जायेगा अतः हम आग्रह व अपील करते है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे 10 अगस्त के अनिश्चित आंदोलन मे शामिल होकर आंदोलन को एतिहासिक व सफल बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए व उन वरिष्ठ लोगों के लिए जिन्होंने हमारे लिए जी जान एक करके काम कर रहे है उनका बुढ़ापा सुखमय रह सके हमें मिल जुलकर प्रयास करना है और अपनी पूरी ताकत झोंक देनी है अभी नहीं तो कभी नहीं साथियों आईये इस क्रांति की मशाल को फिर से थामें यह सही अवसर है साथियों हड़ताल का बिगुल फुकने का आगे के उदबोधन मे जिला सचिव रवि पाण्डेयने कहा कि हम या तो हड़ताल करें या मांगना बंद कर दे क्योंकि बिना संघर्ष किये कुछ प्राप्त नहीं होता इसलिए साथियों हमें अभी नहीं तो कभी नहीं नारे के साथ हड़ताल सुरु करना पड़ेगा आज के बैठक मे जिला अध्यक्ष विस्वास भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश एक्का,कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,जिला सचिव रवि पाण्डेय, जिला सह सचिव दीपक तिर्की, ब्लाक अध्यक्ष शेख सलमान, जिला संयोजक संजय सिंह, जिला संयोजक महेंद्र रजवाड़े ठाकुर, जिला संगठन मंत्री प्रदीप साहू, उपाध्यक्ष सिद्ध विनायक पाण्डेय, ब्लाक उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष रामदेव विस्वकर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष भगवान सिंह,ब्लाक अध्यक्ष सोनहत कमलेश मारिक,भारी संख्या मे शिक्षक गण उपस्थित थे