दबंगई का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने की कार्यवाही, अमानवीय कृत्य दिखाई दिए वीडियो में

कुचामन सिटी। नागौर जिले के खींवसर के करण गांव की एक बेहद दर्दनाक vedio वायरल हुआ है। जिसमे दलित युवक पर एक जगह पर लोग गंभीर मारपीट और अमानवीय कृत्य करते नजर आ रहे है। वायरल होने के बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाई है। इस घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया है।करणु गांव में हुई घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि आज नागौर जिले के करणु गांव में दलित युवको के साथ कुछ लोगो द्वारा किये गए अमानविय व्यवहार,गुप्तांगों पर पेट्रोल डालने तथा मारपीट की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली संज्ञान में आई है,अजमेर रेंज आईजी से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की है !
नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करनू गांव में दलित युवकों के साथ हुई वारदात में पुलिस एक्शन में नजर आई। एसपी डॉ विकास पाठक ने तत्परता दिखाते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलने के तुरन्त बाद वीडियो में दिखे आरोपियों को धर दबोचा है। पांचौड़ी थाने में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसपी पाठक ने पीड़ित युवकों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। नागौर एएसपी रामकुमार कस्वा व डीएसपी मुकुल शर्मा मामले की जांच कर रहे है और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया है।