मनरेगा योजना में सरपंच ने मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से कराया कार्य, सीईओ से शिकायत

मनरेगा योजना में सरपंच ने मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से कराया कार्य, सीईओ से शिकायत

रिपोर्ट मोहनसिंह कुशवाह

कवरेज - कृपाल सिंह सोलंकी

ड्राफ्ट हनुमंत सिंह रावत

नरवर जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत जुझाई में मजदूरों की जगह मशीनों से खुले आम कार्य कराए जाने का आरोप है। ग्रामीण जनता का कहना है कि मजदूरी करने के लिए अन्य जिला व प्रदेशों में भटक रहे है। जिम्मेदारों ने अपने कमीशन के चक्कर मे ग्राम सरपंच सचिवों को खुली छूट दे रखी है। जिससे सरपंच-सचिव मिलकर ग्राम पंचायत में बनने वाले बांध निर्माण, सड़क निर्माण, चैक डैम जैसे कई कार्य मशीनों से करा रहे है। इसके बाद मस्टर में अपने चहेतों को फर्जी मजदूर दर्शाकर उनके खातों में मजदूरी के पैसे डालकर निकाल कर अपनी जेबें भरने का काम हो रहा है।

मशीनों से कार्य जारी

जनपद पंचायत की जुझाई ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव से कंटूट्रेंच निर्माण का कार्य किया जा जिसमें देखा जा सकता है कि निर्माण कार्य में साफ तौर पर जेसीबी मशीन के चलने के निशान हैं। कुछ जागरूक लोगों के द्वारा मौके पर पहुंच जाने से जेसीबी चालक मौके से भाग निकले। कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीनों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है वहीं इस संबंध में सरपंच के विरोधा भाषी बयान दिए गए हैं।