राकेश कश्यप हत्याकांड का पर्दाफाश हत्यारोपित फावड़ा सहित गिरफ्तार

मेरापुर। थाना पुलिस ने किसान राकेश कश्यप हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारोपित विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ग्राम विछौली निवासी 32 वर्षीय विनोद कुमार को ग्राम नगला झोंत तिराए के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग की किया गया फावड़ा बरामद कर लिया है। अविवाहित विनोद ने पैतृक मकान के हिस्से को 10 हजार रुपए में भाई मदन पाल के बेटे रजत को बेच दिया था।विनोद ग्राम विछौली व नौली में मजदूरी कर वहीं ठहर जाता था। मेरापुर पुलिस की बात पर विश्वास करें तो विनोद ने गांव के 48 वर्षीय राकेश कश्यप की हत्या की घटना का इकबाल कर लिया है। विनोद द्वारा पुलिस को बताई गई कहानी इस प्रकार है। विनोद ने बीते दिनों शिवपाल के खेत में धान रोपाई का 1800 रूपयों में ठेका राकेश के साथ लिया था। विनोद ने 350 रुपए की मजदूरी पर 2 दिन राकेश के बटाई वाले खेत की मूंगफली खुदवाई थी।जब विनोद ने मजदूरी के 1600 रुपए मांगे तो राकेश ने 4 बार में विनोद को 1100 रुपए दिए। विनोद को दिल्ली जाने के लिए रुपयों की जरूरत थी। वह 25 जुलाई को रुपए लेने राकेश के पास गया था तो राकेश ने रुपए न होने की जानकारी देकर उसे टरका दिया। इस बात से विनोद गुस्सा आ गया लेकिन मौके पर राकेश के खेत मालिक रामनिवास यादव मौजूद थे इसलिए वह खामोश बना रहा।विनोद ने 26 जुलाई की शाम रामनिवास के भतीजे आमोद के पास कई बार फोन कर राकेश के खेत पर आ जाने के बारे में जानकारी की थी। योजना के मुताबिक विनोद रात 10 बजे राकेश के खेत के पास पहुंचा। उस समय राकेश खेत में चारपाई पर सो रहा था विनोद ने पड़ोस के नलकूप से फावडा निकाला। नलकूप के ताले की चाबी बाहर ही टंगी थी। विनोद ने सोते समय ही राकेश के सिर पर फावड़े से कई बार प्रहार किए।राकेश की हत्या करने के बाद विनोद ने रक्तरंजित फावड़े को ग्राम नौली निवासी गंगाराम के ज्वार के खेत में छुपा दिया। रात में विनोद नौली के खेतों में सोया और सुबह पैदल सराय अगहत जाकर एटा चला गया। वहां से विनोद नौली निवासी अजय पाल की भतीजी कमलेश की ससुराल जनपद मैनपुरी थाना बिछबां के ग्राम शाहपुर गया। रास्ते में राकेश ने मोबाइल की सिम तोड़ कर फेंक दी।विनोद ने कमलेश के पति पप्पू यादव को अपना मोबाइल का चार्जर रखने को दिया और वापस राकेश की हत्या के बारे में हालचाल लेने के लिए गांव लौटा।गौरतलब है कि घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र संजीव कुमार कश्यप ने 26 जुलाई को गांव के ही रामकिशोर,मदनपाल,विनोद,सरफू पुत्रगण रामचंद्र कश्यप व मुकुट,धर्वेन्द्र,सुनील,जितेंद्र पुत्रगण मदनपाल कश्यप के विरुद्ध तेज धारदार हथियार से प्रहार कर पिता की हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया था।