प्रेम मंदिर के समीप रेस्टोरेंट में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से लगी आग

वृंदावन । वृंदावन के प्रेम मंदिर के समीप एक दरबार वृंदावन नामक रेस्टोरेंट में शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 शॉर्ट सर्किट से आग लग गई ।आग इतनी भयंकर थी, की पूरे रेस्टोरेंट को तहस-नहस कर दिया। वही मौके पर फायर विभाग गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। वही मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के स्वामी यदूराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके रेस्टोरेंट में आग लग गई है। वह जब मौके पर पहुंचे, तो रेस्टोरेंट में भयंकर आग लगी हुई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। वही उन्होंने बताया की रेस्टोरेंट में करीब पचास लाख का नुकसान हुआ है।