कोतवाली में बिगड़ी टेंपो चालक की हालत जिला अस्पताल में मौत परिजनों ने लगाया पुलिस पर पिटाई का आरोप

बरेली। पत्नी की शिकायत पर पहुंची डायल 112 टेंपो चालक को पीटते हुए थाने ले गई। तबीयत खराब होने पर चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने सल्फास खाने की आशंका जताकर मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस पीटती रही, पत्नी करती रही मना कोतवाली थाना क्षेत्र के बाग ब्रिगेटान निवासी सचिन उर्फ श्याम (35) पुत्र जवाहर लाल टेंपो चालक थे। उनका पत्नी अंजलि से काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। अंजलि ने सोमवार को डायल 112 पर पति की पुलिस से शिकायत कर दी। आरोप है कि सूचना पर पहुंची पीआरवी सचिन को पीटते हुए थाने ले गई। इस दौरान सचिन की तबीयत खराब हो गई तो पुलिस ने पत्नी के साथ सचिन को जिला अस्पताल भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने सल्फास के सेवन से मौत होने की आशंका जताई। जिला अस्पताल में परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक के चाचा मेहरा ने बताया कि अंजलि ने शिकायत जरूर की थी लेकिन पुलिस जब सचिन को पीट रही थी तो वह मना करती जा रही थी। परिवार वालों को नहीं पता कि सचिन ने किस समय सल्फास खा लिया। जब थाने में ज्यादा हालत खराब हो गई तब पुलिस उसे जिला अस्पताल ले जाने के लिए मानी। वहीं कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।