हवालात में आरोपी पर ब्लेड से किया जानलेवा हमला

बरेली कचहरी की हवालात में जानलेवा हमले के आरोपी पर एक बंदी ने ब्लेड मारकर से उसे घायल कर दिया। घायल बंदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया।थाना बारादरी के सैलनी निवासी अलहज पुत्र आदिल, परवेज ने एक साल पहले इरफान पर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।आज उसकी पेशी थी, पुलिस उसे लेकर कचहरी पहुंची और हवालात में बंद कर दिया। इस दौरान उस पर सुभाषनगर निवासी बंदी नरेंद्र ने ब्लेड से हमला कर दिया। उसने बताया कि वह छोटी जेल में बंद था। दरोगा ने उसे बड़ी हवालात में डाल दिया। इस दौरान वहां बंदी नरेंद्र ने उस पर हमला कर दिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, उसके बाद उसे जिला जेल ले जाया गया।