जिले से रनिंग थ्रू गुजरती अन्त्योदय एक्सप्रेस

रेलवे मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरु की गयी बीकानेर से बिलासपुर 14719/20 अन्त्योदय एक्सप्रेस का संचालन शुरु किया गया था लेकिन इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले नागौर जिले के प्रमुख स्टेशन लाडनू डीडवाना छोटी खाटु मकराना कुचामन नावा में से किसी भी स्टेशन पर ठहराव नही दिया गया है । इस क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर देने के लिये रेल मंत्री जी रेलवे अधिकारियों व इस क्षेत्र के सांसद को कई बार पत्र भी लिखा है। जोधपुर डिवीजन के अधिकारियों ने अपने क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को इस ट्रेन के लाडनू डीडवाना छोटी खाटु मकराना व कुचामन में ठहराव के लिए कई पत्र भी लिखे है लेकिन रेलवे मंत्रालय व रेलवे बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि ये ट्रेन अभी 20 से 30% यात्री भार के साथ चल रही हैं ।

इसी तरह से रेलवे अधिकारियों ने नागौर जिले से गुजरने वाली 2 हमसफर ट्रेनों का ठहराव भी जिले के किसी भी स्टेशन पर नही दिया है ।

क्या रेल मंत्री जी व रेलवे अधिकारी व सांसद महोदय जिले की जनता को होने वाली परेशानी पर गौर करेंगे या फिर से नागौर जिला ना गौर ही रहेगा।