चकिया- विकास खण्ड के इस गांव में शौचालय निर्माण की धनराशि गबन करने के आरोप में प्रधान व सेक्रेटरी पर दर्ज हुआ मुकदमा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- विकासखंड के पचफेड़िया गांव में वर्ष 2017-18 में शौचालय निर्माण की 2.40 लाख की धनराशि के गबन के आरोप में न्यायालय के आदेश पर चकिया कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन ग्राम प्रधान मीरा देवी और सचिव देवेंद्र भारती के विरुद्ध गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पचफेड़िया गांव में वर्ष 2017-18 में शौचालय के लाभार्थियों का चयन किया गया था। जिनमें से 20 लाभार्थियों का 12 हजार रुपए की दर से कुल 2 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि तत्कालीन ग्राम प्रधान मीरा देवी और ग्राम सचिव देवेंद्र भारती द्वारा गबन कर लिया गया। गांव के ही महेंद्र सिंह द्वारा वर्ष 2020 में ग्राम विकास मंत्री को शौचालय नर्मिाण की धनराशि के गबन करने की लिखित शिकायत की गई। जिस पर मंत्री द्वारा मुख्य विकास अधिकारी चंदौली और जिला पंचायत राज अधिकारी चंदौली को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा की गई जांच में गांव के चिह्नित 20 लाभार्थियों में अर्चना, चंदा, पारस, प्यारी, बासमती, गजानंद, हीरावती, संतोष, चंदन अंजना सहित का मौके पर न तो शौचालय बना मिला नहीं उनके खाते में धनराशि भेजी गई मिली। महेंद्र सिंह ने कोर्ट में कार्रवाई के लिए अपील की गई। जिस पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन ग्राम प्रधान मीरा देवी और ग्राम सचिव देवेंद्र भारती के विरुद्ध आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।