कुरुद अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्टॉफ की कमी,मूलभूत सुविधाओं को तरसता अस्पताल

कांग्रेस के पदाधिकारी ने कुरुद स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण। 23 अगस्त को हमारे द्वारा प्रकाशित खबर डॉ. जेपी.दीवान का तबादला अपनी दुर्दशा को रोता कुरुद अस्पताल । इस खबर के सज्ञान में आते ही पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संजय चन्द्राकर द्वारा कुरुद अस्पताल का निरीक्षण किया। बीएमओ जेपी,दीवान के रायपुर में होने की वजह से उनसे दूरभाष पर चर्चा कर अस्पताल की असुविधाओं और कमियों को जाना। मौके पर अस्पताल स्टाफ एवं मरीजो से अस्पताल की कमियों के बारे में चर्चा की । अस्पताल में मौजूदा कर्मियों और मरीजो द्वारा जानकारी दी गई के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है। जीनमे महिला रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,मेडिसिन विशेषज्ञ, की कमी है। वही मूलभूत सुविधाओं का भी आभाव हैं। अस्पताल में सोनोग्राफी की मशीन उपलब्ध तो है,जो कि खराब है। इस वजह से बाहर से सोनोग्राफी कराई जाती हैं।मरीजो से चर्चा करने पर मरीजो ने बताया के अस्पताल में प्रबन्ध और साफ सफाई व्यवस्था बेहतर है पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है,पूर्व में डॉ, हिना अहमद के रहते अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा थी,उनके स्थानांतरित होने के बाद उनके जगह किसी अन्य विशेषज्ञ की नियुक्ति नही हुई। डिलीवरी के समय नाजुक स्तिथि पर महिला रोग विशेषज्ञ की कमी के चलते रिफर किया जाता हैं। वही एक मात्र शिशुरोग विशेषज्ञ के तबादले की जानकारी सुने हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के लिहाज से उनका ट्रांसफर नही किया जाना चाहिए। इस विषय पर संजय चन्द्राकर जी द्वारा मरीजो को आश्वासन दिया कि इस विषय पर वह उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे।