40 दिन बाद कब्र से निकाली किशोरी की लाश पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या या आत्महत्या

बरेली किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। इस मामले में मृतका की बड़ी बहन ने हत्या का आरोप लगाकर जिलाधिकारी से शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। इसी को लेकर आज पुलिस प्रशासन ने चालीस दिन बाद कब्र से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दें, किला थाना क्षेत्र के मिलक रोठा निवासी शहरीन (14) पुत्री कमरुद्दीन की चालीस दिन पहले मौत हो गई थी। मृतका की बहन कमरीन ने बताया कि उनकी मां की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। पिता शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हैं। घर में वह, उनकी बहन शहरीन और एक भाई था।आर्थिक तंगी से परेशान होकर वह सहारनपुर में पैकिंग का कार्य करन चली गई। 10 जून को चचेरे भाई से मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी बहन शहरीन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। समरीन ने बताया जब वह घर पहुंची तब तक परिवार और रिश्तेदारों ने उसकी बहन के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था।उन्होंने अज्ञात के खिलाफ बहन की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने एसएसपी और डीएम से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अनुमति मिलने के बाद एसडीएम और पुलिस अफसर रोठा मिलक पहुंचे। यहां उनकी मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।