हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि के कातिलों को फांसी की सजा की मांग के लेकर लगाया जाम

बरेली थाना प्रेम नगर के सामने थाना बारादरी क्षेत्र में 15 जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें से मौके पर एक हमलावर को पकड़ लिया और दूसरे दिन दूसरे हमलावर को पकड़ गया। बाकी दो हत्यारे पुलिस की तरफ से बाहर हैं। मंगलवार को मूर्ति नर्सिंग होम के पास मृतक अजय वाल्मीकि के परिजनों ने कातिलों को फांसी की सजा दिलाने और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए मूर्ति नर्सिंग होम पर जाम लगा दिया।मृतक अजय वाल्मीकि के परिजनों का कहना है कि अजय वाल्मीकि की हत्या पुलिस की मिली भगत से की गई है। उसको अपनी जान का खतरा था और उसने इसकी शिकायत एसएसपी को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उससे पहले भी हत्यारे अजय वाल्मीकि के घर में घुसकर हमला कर चुके थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनके परिजनों का आरोप है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि दो फरार हत्या आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, उनको फांसी की सजा दी जाए। उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जाए, तभी हमें न्याय मिलेगा। मृतक अजय वाल्मीकि की परिजन घंटों जाम लगाए रहे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।