पीएसी सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, पति गंभीर

बरेली। शहर में तैनात पीएसी सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार दोपहर फरीदपुर इनायत खां के जंगल में दोनों बेहोशी की हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मृतका के पति रवि, जो पीएसी की आठवीं बटालियन में तैनात हैं, शनिवार सुबह पत्नी के साथ दवा लेने बिथरी थाना क्षेत्र गए थे। दोपहर बाद दोनों जंगल में बेहोश मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नकटिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रवि की हालत अभी भी गंभीर है।
घटना के बाद अफवाह फैली कि दंपति को लूटपाट के दौरान जहर देकर महिला की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक ने मामले की जांच की। महिला के बैग में रुपये और जेवर सुरक्षित मिले, और कार भी पास में ही खड़ी थी। इससे लूट की आशंका को खारिज कर दिया गया।पुलिस का मानना है कि यह मामला जहर के सेवन से जुड़ा हो सकता है। सिपाही रवि की हालत में सुधार होने पर ही घटना के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। रवि मूल रूप से रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के सिहारी गांव के निवासी हैं और पीएसी परिसर के सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते थे। उनकी तीन बेटियां हैं।