महापंचायत आयोजित करने हेतू जन स्वास्थ्य रक्षकों ने ब्यावरा में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा  

ब्यावरा/ राजगढ़- चुनावी वर्ष में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी वर्गों के कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करने के लिए महापंचायत आयोजित करके कर्मचारियों को तोहफा दिया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मजदूर किसानों के बेटे बेटीयों को रोजगार देने के उद्देश्य देने के उद्देश्य से पंचायतकर्मी, शिक्षाकर्मी व जन स्वास्थ्य रक्षक योजना की शुरुआत की गई थी , मुख्यमंत्री भाजपा शासित सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने पंचायत कर्मियों, शिक्षाकर्मियों को अपना स्नेह आशीर्वाद देकर उनको अपने अपने मूल विभागों में स्थाई नियुक्ति दे दी , परंतु पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा सहभागिता सुनिश्चित करने की राह देख रहे जन स्वास्थ्य रक्षकों को स्वास्थ्य विभाग की प्रथम कड़ी में जुड़ने से वंचित कर रखा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने बीच-बीच में जन स्वास्थ्य रक्षकों के लिए कुछ प्रयास किये परंतु वे धरातल पर लागू नहीं हुए इससे जन स्वास्थ्य रक्षक आज तक स्वास्थ्य विभाग में सेवा सहभागिता से वंचित रह गए हैं।
जन स्वास्थ्य रक्षकों ने ब्यावरा के पूर्व विधायक श्री अमर सिंह जी यादव के सानिध्य में मध्यप्रदेश अध्यक्ष बी एल प्रजापति के नेतृत्व में अपनी चार सूत्रीय मांग-

(1) 04 मार्च 2008 को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आयोजित करने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री द्वारा दिनांक 16-11-2022 को लिखे पत्र अनुसार समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने।

(2) आंगनवाड़ी सह ग्राम आरोग्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मित्र के रूप में सेवा सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

(3) विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य रक्षकों के लिए जारी आदेशों को धरातल पर लागू किया जाए।

(4) पंचायत कर्मी, शिक्षाकर्मी योजना के साथ शुरू की गई जन स्वास्थ्य रक्षक योजना से प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों को भी पंचायत कर्मियों, शिक्षाकर्मियों की भांति हमें भी हमारे मूल विभाग (स्वास्थ्य) में सम्मिलित किया जाए।

इस हेतु शीघ्र महापंचायत आयोजित करने को लेकर राजगढ़ जिले के जन स्वास्थ्य रक्षकों ने जिला अध्यक्ष दिनेश प्रजापति के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही महापंचायत आयोजित की जाए ऐसा निवेदन किया।
इस अवसर पर - सह संगठन मंत्री मनीष शर्मा तहसील अध्यक्ष नारायण सिंह नागर, होकम सिंह राजपूत, नंदलाल नागर , गिरवर सिंह , हरी सिंह मालवीय सहित कई जन स्वास्थ्य कार्य कर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन सौंप जाने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रजापति व उपस्थित जन स्वास्थ्य रक्षक साथियों के बीच आगामी कार्यक्रमों को लेकर बातचीत हुई , जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रजापति ने आग्रह करते हुए कहा की आप मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के आह्वान पर अपने अपने जिलों में कार्यक्रम संपन्न करें निश्चित ही मुख्यमंत्री हमारी मांग की पूर्ति के लिए हमारी महापंचायत भी करेंगे और हमें स्वास्थ्य विभाग में सेवा सहभागिता का अवसर भी देंगे मुझे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान पर पूरा-पूरा भरोसा है।
उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक संगठन के प्रदेश महामंत्री रामबाबू विश्वकर्मा द्वारा दी गई ।