मिश्रित कोतवाली क्षेत्र में खुले आम धधक रहीं कच्ची शराब की भट्ठियां और फर्राटा भर रहे जर्जर डग्गामार वाहन ।

सीतापुर /जनपद की मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के बीट नंबर 5 में तैनात दरोगा व सिपाही की सह पर कई गांवों में खुले आम अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही हैं । जनपद के पुलिस मुखिया जहां अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर इस व्यवसाय को बंद कराने की कवायद कर रहे हैं । वहीं कोतवाली की बीट नंबर 5 में तैनात दरोगा राम कुमार कनौजिया , हेड कांस्टेबिल राजकुमार सिंह , कपिल तथा प्रवेंद्र सिंह क्षेत्र के अवैध शराब निर्माताओं से सप्ताहिक बधी रकम उगाह कर अवैध शराब निर्माण और उसकी बिक्री को खुले आम छूट देकर पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अभियान को धता बताने में लगे हुए हैं । विडंबना है कि तेजी से फल-फूल रहा शराब निर्माण और बिक्री का धंधा युवाओं को नशे की गिरफ्त में झकड़ने का कार्य कर रहा है । नशेड़ी चोरी , रांहजनी , छेड़छाड़ व महिलाओं पर छीटा कशी और दुराचार आदि संगीन घटनाओं को बराबर अंजाम दे रहे हैं । इस हेल्के में तैनात दबंग सिपाही राजकुमार सिंह का आलम यह है । कि वह खुले आम ऐलानिया कहता घूम रहा है । कि मैंने जनपद हरदोई के अतरौली थाने में अपनी तैनाती के दौरान विरोध करने वाले एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी । मांमला 307 का बना था । मेरा क्या हुआ मैं वहां नहीं तो यहां आज भी पुलिस की ही नौकरी कर रहा हूं । मैं जिस क्षेत्र में तैनात हूं । वहां का राजा हूं । मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं । बताते चलें कि हेल्का नंबर 5 के मुख्य गांव आंट के कंजड़ पुरवा में जहां अवैध कच्ची शराब बनाने की कई भठ्ठियां खुले आम धधक रही हैं । वहीं ग्राम कोंचपुर , हुसेनपुर , कुंवरापुर , तेलियानी , जाजमाऊ , कुशहा ,इमलिया , मलिक्यानपुर , बंजारा टांडा , बेलहैइया , इमांमपुर आदि दर्जनों गांवों में अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री का धंधा दबंग दबंग सिपाही राजकुमार सिंह के संरक्षण में खुले आम संचालित हो रहा है । इसी क्षेत्र में अभी हाल ही ले जाया जा रहा प्रतिबंधित पशुओं से भरा एक डाला मिश्रित पुलिस द्वारा पकड़ा गया था । इन प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले लोगों को भी इस दबंग सिपाही का संरक्षण प्राप्त बताया जाता था । इतना ही नहीं बीते कुछ मांह पहले विद्युत खंभों को काटकर बेचने के आरोप में एक मुकदमा कोतवाली पर पंजीकृत हुआ था । उसमें भी इस सिपाही के संरक्षण प्राप्त होने का नाम उजागर हुआ था । इतना ही नहीं मिश्रित आंट मार्ग पर बिना फिटनेस के जर्जर हालत के कई दुपहिया वाहन बगैर डीएल के चालकों द्वारा धड़ल्ले से आंट तक संचालित किए जा रहे हैं । इस अवैध वाहनों के संचालन में भी इसी दबंग सिपाही का हाथ बताया जा रहा है । एक तरफ सूबे के मुखिया भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा कर रहे हैं । दूसरी तरफ यहां कोतवाली के हेल्का नंबर 5 में तैनात उपरोक्त दबंग सिपाही उनके आदेशों और निर्देशों की खुले आम धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है । जिसकी तरफ प्रदेश पुलिस मुखिया और जिला पुलिस प्रमुख को गंभीरता से जांच कराकर कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है । ताकि जन रक्षक पुलिस की छवि समांज में धूमिल होने से बच सके ।