डी एम के निर्देश पर रायपुरनेरुवा पहुंचे निरीक्षक ने विकास कार्यों की, की सराहना

अमित श्रीवास्तव
शिवगढ़ रायबरेली। शुक्रवार को जिला अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के 90 अधिकारियों को कुछ चयनित ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ए एन एम सेंटर तथा प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कराने हेतु भेजा गया था जिसके अनुपालन में विकास क्षेत्र शिवगढ़ के ग्राम पंचायत रायपुरनेरुवा पहुंचे निरीक्षक अधिशाषी अभियंता शारदा सहायक खंड 45 रायबरेली रमा शंकर राय ने गांव के बहुउद्देशीय भवन, सामुदायिक शौचालय तथा प्राथमिक विद्यालय व ओपन जिम आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षक रमा शंकर राय ने बताया कि रायपुर नेरुवा में सब कुछ संतोषजनक पाया गया, उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में सभी अध्यापक उपस्थित मिले, ओपन जिम, सामुदायिक शौचालय इत्यादि सभी कुछ बेहतर मिला, निरीक्षक रमा शंकर राय ने कहा कि ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के नेतृत्व में निश्चित रूप से ग्राम पञ्चायत रायपुर नेरुवा एक आर्दश ग्राम सभा का उत्कृष्ट उदाहरण है।