भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ती रहेगी:मकसूद अंसारी

लखनऊ।भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमे अन्य प्रदेशों से आए सभी सम्मानित संगठन एवं पार्टी के साथियों भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद नायक, गुजरात सूरत जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह राठौड़, आईडीए गठबंधन के कोऑर्डिनेटर साहब सिंह धनगर,भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के नेशनल कोऑर्डिनेटर अनीस अंसारी,रिटायर्ड आई ए एस मंसूर अली,अब्दुल नासिर, नसीर साहब, गौतम राने सागर, सभी लोगों ने मिलकर भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के साथ निर्णय लिया जितनी जिनकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी,भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मकसूद अंसारी ने कहा कि 25% की हिस्सेदारी भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा लेकर रहेगा बाकी दलित समाज की हिस्सेदारी और ओबीसी समाज की हिस्सेदारी भी संख्या बल के अनुसार ले कर रहेंगे जो हमे सरकार में हिस्सेदारी देगा हम उसके साथ ही जायेंगे अब मुस्लिम समाज बहकाने में नही आने बाला सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया और मीटिंग में सबको सम्मान मिले सबको अधिकार मिले सबको न्याय मिले यही संकल्प है हमारा का नारा दिया गया। भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने बताया की ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष माननीय बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद से प्रदेश कार्यालय में बात हुई तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन में हर जिले में पसमांदा समाज को जिम्मेदारी दी जाएगी प्रदेश अध्यक्ष ब्रज लाल खाबरी ने जिले की टीम में सभी पसमांदा समाज को जिम्मेदारी देने का वादा किया और टिकट भी लोकसभा, विधानसभा,नगर पालिका,सभासद,जिला पंचायत को जितनी जिनकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी देने का विश्वास दिलाया मकसूद अंसारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारा साथ दीजिए एक मजबूत विकल्प के साथ हम लोग खड़े होंगे और जो लोग कांग्रेस में आना चाहते हैं ज्वाइन करना चाहते हैं हमारे साथ आए लोकसभा की 20 सीट हमने चिन्हित करके माननीय खाबरी जी तक पहुंचा दिए हैं जिसमें पसमांदा समाज के 15 कैंडिडेट होंगे पांच अपर कास्ट मुसलमान होना चाहिए आप लोग हमारे विचार से सहमत हैं हमारी सोच से सहमत हैं तो हमारे साथ चले इंशाल्लाह भागीदारी हिस्सेदारी की लड़ाई आपका भाई हमेशा लड़ता रहेगा और ये लड़ाई मेरी लाइन में सबसे पीछे बैठे हुए व्यक्ति तक होगी कोई अपने आप को ये न समझे की हम अपने मकसद के लिए लड़ रहे हैं हम अपने पसमांदा समाज को हक और हुकूक की आवाज उठाते रहेंगे मकसूद अंसारी ने बताया की शीघ्र ही माननीय राहुल गांधी,माननीय प्रियंका गांधी और मलिकार्जुन खड़गे जी से बात की जाएगी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर एक तरफ भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा का झंडा होगा तो दूसरी तरफ कांग्रेस का झंडा होगा।