श्रावण माह के चलते अधिकारियों के साथ पीलीभीत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने मंदिर मार्गों एवं प्रकाश व्यवस्था का किया निरीक्षण।

श्रावण माह के चलते अधिकारियों के साथ पीलीभीत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने किया निरीक्षण।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जनपद पीलीभीत में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के द्वारा अधिकारियों के साथ श्रावण माह के चलते पीलीभीत नगर में कांवड़ यात्रा के मार्ग गौरी शंकर मंदिर से चौक बाजार तक का निरीक्षण किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था,गड्ढा मुक्त रोड आदि सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है।कावरियों के लिए गौरी शंकर मंदिर मार्ग पर एक विशेष कैम्प के आयोजन के निर्देश भी दिए गए है।।इस दौरान मुख्य रुप से उपजिलाधिकारी सदर देवेंद्र सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे हैं।