मेन रोड पर अतिक्रमण किया हुआ ठेला पुलिस को नहीं दिखता आखिर क्यों?

बरेली के थाना नवाबगंज बाईपास मुख्य मार्ग चौकी के बराबर में जलेबी का ठेला लगता है।दो से तीन गार्ड भी वहां मौजूद रहते है।कई दिनों से ये ठेला लग रहा है,गार्ड ई रिक्शा बालो को बहा से मारकर भगा देते है और कहते है रोड पर जाम मत लगाइए।लेकिन इस ठेले वाले से कुछ नही कहते है आखिर क्यों?नवाबगंज मे दुकानों के सामने लगने वाले ठेलों से बहुत सारे दुकान वाले पैसे वसूल करते है महीने के 3 से 4 हजार,क्या ये सही है? ये लोग अतिक्रमण भी करते है जिसके चलते जाम भी लग जाता है,अब सावन का महीना है भोले के दीवाने कावर लेकर जाएंगे लेकिन उनको इस जाम से गुजरना होगा।,मैने कई सारे ठेले बालो से बात करना चाहा लेकिन कोई कैमरे पर आकर बोलना नही चाहता।कहते है हमारे ठेले को हटा दिया जाएगा,,किसी गरीब ठेले वाले से महीने के रुपए लेना क्या ये सही है?