फॉलोअर का बेटा कर रहा था वाहनों से वसूली

बरेली पुलिस लाइन में तैनात फॉलोअर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बेटा मकदूम चौपुला चौराहे पर वाहनों से वसूली कर रहा था।उसका रुपये लेते वीडियो वायरल होने पर एसपी ट्रैफिक ने सदर कोतवाल हिमांशु निगम को बुलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। बदायूं के टैक्सी ड्राइवर मुकेश ने कोतवाली में रिपोर्ट कराई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के शिंभू नगला निवासी मुकेश ने बताया कि वह अपनी कार टैक्सी के रूप में चलाते हैं। एक जुलाई को वह कार से चौपुला पुल के नीचे पहुंचे थे।यहां पुलिस लाइन परिसर में रहने वाला मकदूम नशे में उनके पास आया और गाड़ी खड़ी करने के बदले रुपये मांगे। मना करने परधमकाने लगा। किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मुकेश ने इस मामले में एफआईआर करा दी।वीडियो की जांच में पता लगा कि मकदूम की मां पुलिस लाइन में फॉलोअर हैं। वायरल वीडियो में मकदूम बता रहा है कि पहले वह बहेड़ी-मीरगंज का वाहन स्टैंड चलाता था, अब वो खत्म हो गया।चौपुला पुल के नीचे कुछ ड्राइवर उसे रुपये दे देते हैं।