मुंगेली/वादाखिलाफी भूपेश सरकार के खिलाफ में मोर्चा खोलते हुए मध्यान भोजन रसोईया संघ के प्रदेशाध्यक्ष नीलू ओगरे और  जिला अध्यक्ष सुरुज जांगडे के नेतृत्व में आज सतनाम भवन में मध्यान भोजन रस

मुंगेली/वादाखिलाफी भूपेश सरकार के खिलाफ में मोर्चा खोलते हुए मध्यान भोजन रसोईया संघ के प्रदेशाध्यक्ष नीलू ओगरे औरजिला अध्यक्ष सुरुज जांगडे के नेतृत्व में आजसतनाम भवन में मध्यान भोजन रसोईया संघ के महिलाओं ने बैठक आहूत की गई ।जिसमें भुपेश बघेल ने अपनी मेनोफेस्टो में कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तब मध्यान भोजन रसोईया कर्मचारियों की वेतन कलेक्टर दर में देने की बात कही गई थी लेकिन भुपेश बघेल के चार साल पूर्ण होने के बाद भी इनकी वेतन में वृद्धि नही हुई है ।इसी की चलते आज सतनाम भवन में जिले भर की मध्यान भोजन रसोइया संघ के महिलाओं ने बैठक किया जिसमें मध्यान भोजन रसोईया संघ के प्रदेशाध्यक्ष नीलू ओगरे ने बताया कि मध्यान भोजन रसोईया बनाने वालों की मजदूरी पचास रुपये के हिसाब से दिया जाता है जबकि आज की महंगाई में इतना रुपये होता क्या है जब भुपेश बघेल ने चुनाव के समय लिखित में बोला गया था कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तब मध्यान भोजन रसोईया कर्मचारियों की वेतन कलेक्टर दर में दी जायेगी लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारी वेतन में कोई वृद्धि नही की गई है वही कलेक्टर दर में वेतन देने की मांग को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री के निवास का घेराव किया गया था।फिर भी मांग पूरी नही किया गया ।इस बार हमारी मांगो को पूरा नही करता है तो हम पूरे प्रदेश भर की मध्यान भोजन बनाने वाली रसोईया संघ के द्वारा आने वाले चुनाव में कांग्रेस।के पक्ष में वोटिंग नही करेंगे और कांग्रेस को वोट करने के लिए मना करेंगे ।और आने वाले समय मे मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। जिला अध्यक्ष सुरुज जांगडे ने कहा हम बहुत ही गरीबी परस्थिति से गुजर रहे है आज महगाई आसमान को छू रही है भूपेश सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। वही इस अवसर पर मध्यान भोजन रसोईया संघ के प्रदेशाध्यक्ष नीलू ओगरे जिलाध्यक्ष सुरुज जांगड़े सहित सैकड़ोकी सख्या में जिला के मध्यान भोजन रसोईया संघ की महिलाएं उपस्थित रहे।