गाय से टकारने से युवक की मृत्यु

तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
मुगेली से तखतपुर आ रहे युवक की गाय से टकरा जाने से मृत्यु हो गयी
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिपराहट्टा निवासी जैनेन्द्र जांगड़े पिता हीरा जांगड़े उम्र 42 वर्ष मुंगेली से तखतपुर अपनी दुपहिया वाहन से कल रात?मे आ रहा था तभी जरहागांव थाना के पास गाय में टकरा गया था उसे घायल अवस्था में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई कर रही है