हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के सुरक्षा अधिकारी व इनके बाउंसरों द्वारा नगर में आतंक का माहौल बनाने से व्यापारी व मजदूर वर्ग खफा शासन से ऐसे गुंडों पर कार्यवाही की मांग

कम्पनी के अधिकारियो और बाउंसरों का बढ़ता भय लोगो में रोष का माहौल -

रेणुकूट सोनभद्र - नगर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रानिक शॉप केजरीवाल के शॉप पर एक लड़की आसान किस्तों पर मोबाइल लेने गई , वहा उपस्थित बजाज फाइनेंश के कर्मचारी ने जब उक्त लड़की का सिविल चेक किया तो पता चला उसका सिविल सही नही है तो उसने मोबाइल फाइनेंश करने से मना कर दिया, जिसके संदर्भ में उक्त लड़की ने हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह से बात की , जिससे राहुल सिंह ने अपने नाम पर उक्त लड़की को मोबाइल फाइनेंश करने को कहा , चुकी ग्राहक वीआईपी और एक बड़े कम्पनी का ओहदेदार सुरक्षा अधिकारी था तो दुकानदार और बजाज फाइनेंश अभिकर्ता शुभम यादव जो कि वार्ड नंबर 06 पिपरी नगर पंचायत से भाजपा का सभासद था जो बीजेपी के घोषित प्रत्याशी से चुनाव जीत कर आए है ने तत्काल मोबाईल बिना बजाज फाइनेंश के नियमावली को ध्यान दिए उक्त लड़की को मोबाइल दे दिया , और उक्त अधिकारी राहुल सिंह से बाद में आकर सारी निमावली और शर्ते पूरी करने को कहा, जिसपर उक्त अधिकारी भी राजी हो गया , चुकी उस दिन शाम पानी बरसने के कारण अधिकारी शॉप पर नही आया तो दूसरे दिन शुभम यादव ने दोपहर में लंचसमय में आकर दूसरी मोबाइल हाथ में लेकर शोरूम में फोटो खिंचाने को कहा जिसपर उक्त अधिकारी ने अपना परिचय अपने पद के मुताबिक दे दिया जिससे दोनो में कुछ बाते कहासुनी के तौर पर हुआ और राहुल सिंह के साथ आए उनके दो बाउंसर क्रमश दुर्गेश और भावेश बताए गए नाम के अनुसार दुर्गेश ने बजाज फाइनेश अभिकर्ता शुभम यादव पर गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया जिससे दोनो में हाथा पाई , गाली गलौज होने लगा , बात बढ़ती देख शोरूम मालिक अनूप केजरीवाल ने शुभम को पकड़ कर पीछे की ओर ले गया और मामले के गंभीरता को देखते हुए बाउंसरों को गाड़ी में जाकरबैठने को इशारा किया जिसके बाद मामला शांत हुआ , जब मामला रेणुकूट पुलिस चौकीपहुंचा तो तमाम पार्टी कार्यकर्ता , प्रशासन के उपस्थित कुछ लोग , कुछ समाज सेवी ठिकेदार समझौता कराने की होड़ में लग गए , चुकी मामला हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के संबंधित अधिकारी से था तो कुछ फायदाभी दिखाना उचित लगा , और अन्त मेंसमझौता हो गया , लोगो में रोष इस बात की है की इस प्रकार की घटना आए दिन हो रही है , चुकी शासन - प्रशासन के अधिकारियो के चहेते और खास व्यक्तियों के निविदाकार कम्पनी से जुड़े होने के कारण उनको विशेष छूट मिलता है जिससे कम्पनी के अधिकारी व बाउंसरों का भय लोगो में बढ़ता जा रहा है ।रेणुकूट व्यापार मण्डल पूर्व अध्यक्ष अजय राय ने इनके ऊपर मकदमा लिखकर कार्यवाही करने की माग की है जिससे इनकी गुंडागर्दी पर लगाम लगाया जा सके ।