कमिश्नरेट सचेंडी थाना पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा..

साथियों ने ही मामूली विवाद व नशेबाजी में बेलचा मार कर प्रेम संकर की थी हत्या..


कानपुर सचेंडी । बीते दिनों भौती प्रतापपुर गांव के बाहर खेत में मिला था।....

भौती गांव निवासी प्रेमशंकर पुत्र घसीटे का शव।..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की प्रेमशंकर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया था जिससे युवक की मौत हो गई थी।वही प्रेमशंकर के परिजनों ने लगाया था मारपीट कर हत्या का आरोप जिसमे परिजनों ने दो लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। उसीक्रम में थाना सचेण्डी पुलिस ने हत्या के नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया परिजनों के मुताबिक दिनांक: 23.06.2023 को ग्राम भौती प्रतापपुर निवासी प्रेमशंकर उर्फ प्रेमी पुत्र घसीटे की कमलेश उर्फ गुण्डा पुत्र राम लाल निवासी ग्राम भौती प्रतापपुर थाना सचेण्डी व छंगू उर्फ छंगा पुत्र छोटे लाल निवासी पनका बहादुर थाना पनकी जनपद कानपुर नगर द्वारा शराब के नशे में मुहाचाही नशेबाजी में विवाद के बाद बेल्चा से सिर पर मारकर हत्या की गई थी जिसके सम्बन्ध में थानाअध्यक्ष योगेश सिंह के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा हत्या में संलिप्त 02 अभियुक्तों को मुखबिर की सटीक सूचना पर भैलामऊ मोड के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कारवाही करते हुए जेल भेजा गया है....

गिरफ्तारी करने वाली सचेंडी टीम में* थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह,, उपनिरीक्षक मनीर कुमार, उपनिरीक्षक आनन्द कुमार, हेड कांस्टेबल तिरमल सिंह, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल आदेश कुमार थाना सचेण्डी कानपुर नगर शामिल रहे।....