मैनेजर की गर्दन पर हसिया से हमला गंभीर रूप से घायल,पिता पुत्र का शांतिभंग में चालान

मेरापुर। थाना क्षेत्र के गांव अचरा तकीपुर निवासी पेट्रोल पम्प मैनेजर आनन्द गंगवार की गर्दन व कनपटी पर मामूली बात पर सब्जी विक्रेता राजकुमार व उसके पुत्र ऋतिक ने हसिया से हमला कर दिया। जिससे आनंद गंगवार गंभीर रूप से घायल हो गए।आंनन फांनन में परिजन उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले गए।नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी राजकुमार राठौर अचरा-सराय मार्ग अचरा स्थित फुटपाथ पर सब्जी बेचता है।जानकारी के अनुसार रविवार की शाम आनंद गंगवार सब्जी खरीदने के लिए राजकुमार की दुकान पर पहुंचे और सब्जी खरीदने लगे इसी समय किसी बात को लेकर आनंद व राजकुमार के बीच बाद विवाद होने लगा। विवाद इतना बड़ गया कि राजकुमार व उसके पुत्र ऋतिक ने हसिया से आनंद की कनपटी व गर्दन पर हमला कर दिया।जिससे आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में मेरापुर पुलिस ने उपरोक्त आरोपित राजकुमार राठौर व उसके पुत्र ऋतिक को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।