14 फरबरी को आगरा के ताजगंज इलाके में हुई 25 वर्षीय किसान पवन की हत्या का पुलिस ने किया  खुलाशा,

आगरा ब्रेकिंग,

14 फरबरी को आगरा के ताजगंज इलाके में हुई 25 वर्षीय किसान पवन की हत्या का पुलिस ने किया खुलाशा,

पुलिस ने आज प्रेस वार्ता कर किया हत्या का खुलासा,

अनिल नामक ब्यक्ति ने पत्नी से बात करने के शक मे की पवन की हत्या,

आरोपी अनिल को शक था कि पवन करता है उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात,

इसी के चलते 14 फरबरी की रात को खेत पर सोते समय अनिल ने की थी पवन की बेरहमी से हत्या ,

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा भी किया बरामद,

थाना ताजगज पुलिस और सिटी साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता,