हिंदू संगठन करनी सेना ने कराया मंदिर का निर्माण

बरेली हिंदुत्व की आवाज उठाने वाले करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने सीबीगंज क्षेत्र में एक मंदिर का निर्माण कराया। और एक कट्टर हिंदू होने का संदेश दिया।करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के ठिरिया ठाकुरान एक मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहां पर लोगों को मंदिर ना होने की वजह से परेशानी हो रही थी। मौजूदा ग्राम प्रधान ने इस मंदिर को बनाते वक्त विरोध भी किया मगर करणी सेना के जिला अध्यक्ष के साथ पूरे गांव ने एक और होकर मंदिर निर्माण करने की बात को कहा। इसके बाद खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया गया। और हनुमान जी नंदी तथा एमपी से लाई सिवलिंग को स्थापित किया।ठाकुर राहुल सिंह को देखा गया है कि वो लगातार गरीब मजलूमों की मदद करते नज़र आते है। ठाकुर राहुल सिंह ने कभी कभी गरीबों का इलाज फ्री कराते नज़र आते हैं , तो कभी लावारिश शवों तथा असहाय व्यक्तियों के साथ खड़े होकर अपने खर्चे से दाह संस्कार कराते नज़र आते हैं तो कभी हिंदुत्व की आवाज बुलंद करते नज़र आते है।ठाकुर राहुल सिंह ने मंदिर का निर्माण कराकर हिंदुत्व को आगे ले जाने का परिचय दिया है। फिलहाल गांव में मंदिर का निर्माण होने के बाद ग्रामीण बहुत खुश है और लगातार ठाकुर राहुल सिंह की तारीफ कर रहे हैं।