बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के पंकज तिवारी ने ट्रैफिक सिपाही पर डंपर चढ़ाने की कोशिश.....

🔜पनकी क्षेत्र में अवैध मौरंग मंडी के दबंग ट्रांसपोर्टरों के हौसले बुलंद,,,,,,

👉सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण किए बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑनर पंकज तिवारी ने ट्रैफिक सिपाही पर डंपर चढ़ाने की कोशिश,,,,,,

👉पनकी ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क किनारे तखत डालकर अवैध अतिक्रमण कर रहे कारोबार, सड़क पर फैली मौरंग बजरी दे रही हादसों को दावत कई बार बजरी से फिसल कर गिरने वाले राहगीरों के लिए बनी जानलेवा वर्षों से सज रही अवैध मौरंग मंडी ले ली सैकड़ों जान आज तक सक्षम अधिकारी पनकी पड़ाव अवैध मौरंग मंडी पर नहीं लगा पाए लगाम।।

सूत्र - सांठगांठ और मोटा सुविधा शुल्क की बदौलत वर्षों से सज रही अवैध मोरम मंडी

🔜ट्रैफिक सिपाही राम नकुल के द्वारा नो एंट्री का उल्लंघन कर रहे डंपर को रोका गया जिससे बौखलाए बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के पंकज तिवारी और उसके साथियों ने ट्रैफिक सिपाही पर डंपर चढ़ाने की की कोशिश और दिन भद्दी भद्दी गालियां,,,,,,

👉पूर्व में भी पनकी पड़ाव में तैनात टी एस आई देवेंद्र सिंह पर भी की गई थी ट्रांसपोर्टरों के द्वारा अभद्रता और दी गई थी जान से मारने की धमकी जिस पर आज तक नहीं हुई कोई कठोर कार्रवाई आखिर क्यों उच्च अधिकारी अपने ही पुलिस विभाग का मनोबल गिराने का कार्य कर रहे हैं,,,,,,

🔜जहां एक तरफ कानपुर कमिश्नरेट लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर छाती थपथपाते नजर आती है, वहीं दूसरी ओर अवैध मौरंग मंडी के दबंग ट्रांसपोर्टर एवं क्षेत्रीय माफिया क्षेत्रीय प्रशासन की साठगांठ से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के मंसूबों पर पानी फेरते आते हैं नजर,,,,,,, आखिर शासन-प्रशासन सड़क किनारे लग रही अवैध मौरंग मंडी पर कब लगा पाएगा लगाम या मोटा सुविधा शुल्क लेकर ऐसे ही जानलेवा संचालित होती रहेगी अवैध मौरंग मंडी

मामला कानपुर कमिश्नरेट के थाना पनकी क्षेत्र का,,,,,,