संकिसा में अन्नप्राशन कराने आए युवकों ने गार्द पुलिस के साथ बदसलूकी कर फाडी वर्दी

मेरापुर। बौद्ध नगरी संकिसा स्तूप परिसर में अन्नप्राशन कराने आए कुछ युवकों ने स्तूप परिसर में तैनात गार्द पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी।मेरापुर पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी।शनिवार को पड़ोसी जनपद मैनपुरी के गांव निजामपुर निवासी कुछ महिलाएं व पुरुष एक बच्चे का अन्नप्राशन कराने हेतु ट्रैक्टर व फोर व्हीलर वाहन से संकिसा स्तूप परिसर में आए थे। बच्चे को अन्नप्राशन कराने के बाद महिलाएं व कुछ युवक डांस कर रहे थे।तब तक इधर शाम के 6:00 बज चुके थे और स्तूप का मेन गेट बंद होने का समय हो गया था। स्तूप परिसर में तैनात गार्द पुलिसकर्मी ने उक्त लोगों से कहा कि आप लोग अपने वाहन स्तूप परिसर से बाहर निकालो गेट बंद करने का समय हो गया है। इतना सुनते ही उपरोक्त लोग गार्द पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने गार्द पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी।और उनकी वर्दी फाड़ दी। घटना की सूचना पर मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।सूचना पर कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है।