एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर,  पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल 


तेज रफ्तार होने के कारण एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी। जिससे मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल लोहिया भिजवाया गया। पूरा मामला जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर के सामने डांडीपुर वाले मार्ग का है। जहां पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।बदनपुर निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह , देव सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भिजवाया गया। अपने गांव वाले को घायल देख ग्राम वासियों का गुस्सा फूट पड़ा।ग्राम वासियों ने एंबुलेंस चालक को जमकर पीटा।ग्रामीणों ने बताया है कि एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी तथा टक्कर मारने के बाद एंबुलेंस ने मोटरसाइकिल सवार को 30 से 40 मीटर तक घसीटा। ग्रामीण वीर प्रताप ने बताया कि धीरेंद्र अपने पुत्र देव सिंह के साथ बाइक से मंदिर से वापस घर आ रहे थे। तभी बदनपुर के सामने डांडीपुर वाले मार्ग पर दोनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी नहीं चला रहा था। उसके साथ में उसका साथी शरद एंबुलेंस चला रहा था। ग्रामीणों ने बताया है कि चालक नशे की हालत में था।