पसान वेचिंग प्लांट पर पर्यावरण व खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही प्लांट को किया गया सील कलेक्टर कोरबा संजीव झा के निर्देश पर हुई कार्यवाही

पसान ✅� ✅पर्यावरण मंडल �के अनुमति के बगैर चल रहे वेचिंग प्लांट को विभाग ने किया सील ✅✅ग्राम पंचायत पसान के रिहायसी एरिया में शिवशंकर इंजीनियरिंग का कांक्रीट प्लांट संचालित हो रहा है ,जिसके 10 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है जहाँ पहली से पाचवीं के छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं ,ऐसे जगह पर नियम विरुद्ध बिना पर्यावरण विभाग के अनुमति के कंक्रीट प्लांट को चालू किया गया है जिससे वहा के आमजन के साथ विद्यालय के बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं ,ग्रामीण की शिकायत पर पर्यावरण मंडल कोरबा ने नोटिस जारी किया था �7 दिवस के भीतर अनुमति के लिए ससुल्क आवेदन की बात कही गई थी परन्तु प्लांट संचालक को नोटिस का कोई असर नही हो रह था �आवेदक द्वारा पुनः कलेक्टर कोरबा से इसकी शिकायत करने पर उन्होंने पर्यावरण व खनिज विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसपरपर्यावरण विभाग एवं खनिज विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्लांट को सील किया गया यहां बताना लाज़मी होगा की इस शिकायत को सभी समाचार पत्रों एवम पोर्टलों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी प्रमुखता से इस खबर को अपने समाचारों में जगह दी थी