कॉलेज के प्रवक्ता के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी का मुकदमा दर्ज

बरेली। मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के प्रवक्ता हरूनगला के रहने वाले दुर्गेश कुमार के खिलाफ थाना बारादरी में धोखाधड़ी जालसाजी, गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।कॉलेज की प्रिंसिपल ने प्रवक्ता पर दर्ज कराया मुकदमा, फर्जी तरीके से प्रिंसिपल के दस्तखत मुहर इस्तेमाल का आरोप रामगंगा नगर कॉलोनी की रहने वाली मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रहीं सुनीति शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत दुर्गेश कुमार भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। उन्होंने प्रयोगशाला की कीमती सामग्री को खुर्द बुर्द कर दिया। इसके अलावा खुद को प्रधानाध्यापक दर्शा कर विद्यालय की फर्जी मुहर बनवाकर कई कागजात पर दस्तखत किए। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2023 के केंद्र निर्धारण के लिए भी फर्जी दस्तखत से सहमति पत्र भेज दिया। दुर्गेश कुमार ने उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया।डीआईओएस को भी कार्रवाई के लिए भेजी गई संस्तुति रिपोर्ट मौलाना आजाद इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रही सुनीति शर्मा ने बताया कि 29 मार्च 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक को भी होते विज्ञान के प्रवक्ता दुर्गेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। उन्होंने प्रयोगशाला की सामग्री गबन कर बेच दी। विद्यालय की छवि खराब कर स्वयं को फर्जी प्रधानाचार्य दर्शाया। इस मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की गई। एसएस पी से भी की गई थी। इसके बाद वह कोर्ट पहुंची। कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी में दुर्गेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।