जिले में पिछले कुछ वर्षों से सी जी पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट के नाम से संस्था संचालित किया जा रहा है और फर्जी डिग्री बांट रहे है

मुंगेली--जिले में पिछले कुछ वर्षों से सी जी पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट के नाम से संस्था संचालित किया जा रहा है और फर्जी डिग्री बांट रहे है ।जबकि छत्तीसगढ़ शासन ने पैरा मेडिकल जैसे संस्था को पूरी तरह से बेनलगादिया है। और मुंगेली में सीजी पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट खोला गया है वह एमपी की संस्था है ।जिसमें डीएमल्टी,बीएमल्टी,एक्सरे टेक्नीशियन, डायलेसिस टेक्नीशियन,ओटी टेक्नीशियन, पंचकर्म जैसे ट्रेनिंग के लिए पढ़े लिखे छात्र,छात्राओं से मोटी रकम लेकर पढ़ाई कराई जा रही है । जिसमें किसी भी प्रकार का पढ़ाने के लिए लैब की सुविधाएं नही है ।यहां इंस्टीट्यूट के नाम पर पूरी तरह से ठगा जा रहा है ।वही सीजी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने बताया कि हम यहां छात्र,छात्रओ का एडमिशन कराकर पढ़ाई करवाते है और परीक्षा के एमपी भेजते है ।वही जब डीएमएल्टी ट्रेनिंग कोर्स के बारे में पूछने पर बताया कि इसके लिए अवध हॉस्पिटल,जीवन ज्योति हॉस्पिटल और जहां रिक्वायरमेंट रहता है वहा भेजते है ।जबकि इनके संस्था के द्वारा किसी भी प्रकार के लिखित में अर्थराइस लेटर नही है ।इस तरह की इंसिटीटूट संचालित कर गांव के भोले भाले पढ़े लिखे छात्र छात्राओं को ठगा जा रहा है।अगर एम पी से पैरामेडिकल कोर्स के नाम से सर्टिफिकेट दे भी दिया जाता है तो छत्तीसगढ़ के लिए कोई महत्व नही रखता ।वही जिला चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी किया है कि सीजी पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट संस्था में किन किन विषयो की ट्रेनिंग दी जाती है सम्पूर्ण जानकारी आय व्यय सहित संस्था संचालित करने सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता को स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने का निर्देशित किया है ।और साथ ही जब तक दस्तावेज प्रस्तुत नही की जाती है तब तक संस्था को बंद रखने का निर्देशित किया है । वही संस्था संचालित करने सम्बंधि दस्तावेज में कमी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।