आम जन से दूर होती रेलवे

जब से रेलवे मंत्रलाय का कार्य भार श्री पियूष गोयल जी ने ग्रहण किया है तब से रेलवे मंत्रलाय की नीतियाँ ऐसी बन रही है कि भारत की लाइफ लाईन कही जाने वाली रेलवे गरीब व मध्यम वर्ग की पहुँच से दूर होती जा रही हैं । भारतीय रेलवे द्वारा वर्तमान में तेजस वंदे भारत व हमसफर जैसी ट्रेनें चलायी जा रही है जिनमें साधारण कोच व साधारण स्लीपर कोच नहीं होते हैं जिसके कारण आम जनता इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाती है । वहीं दूसरी ओर रेलवे की ठहराव नीति भी इस प्रकार बन रही हैं कि ट्रेनों का ठहराव केवल बड़े स्टेशनों पर दिया जायेगा एक तरफ तो रेलवे बड़े स्टेशनों पर यात्री दवाब कम करने की बात करता है वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों के ठहराव ना देकर खुद ही बड़े स्टेशनों पर दवाब बना रहा है ।