गोवा में मैनेजर, गुड़गांव में गाड़ी, बरेली पुलिस ने कर दिया 54 हजार का चालान

बरेली। पुलिस के किस्से भी अजब-गजब हैं। बरेली के रहने वाले एक कारपोरेट कंपनी के मैनेजर गोवा में थे। उनकी लग्जरी गाड़ी गुड़गांव थी। उसी दिन बरेली पुलिस ने उनकी गाड़ी का 54 हजार का चालान कर दिया। मामले की शिकायत एसपी ट्रैफिक से की गई है।मढ़ीनाथ के रहने वाले विवेक होली पर छोड़ रहे थे पटाखा मढ़ीनाथ के पास तिरुपति बिहार नेकपुर के रहने वाले विवेक मिश्रा पूनावाला कंपनी में मैनेजर है। उनकी कंपनी वैक्सीन तैयार करती है। विवेक ने बताया कि उन्होंने होली पर एमजी हेक्टर प्लस गाड़ी खरीदी थी। वह कैंट में अपनी गाड़ी से पटाखा चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वीडियो बनाया था। वीडियो उनके स्टेटस पर लगा था।वीडियो एडिट कर ट्रैफिक पुलिस को भेजा, करवा दिया चालान विवेक मिश्रा का किसी ने उनके स्टेटस से वीडियो चुराया। इसमें वह सनरूफ पर खड़े होकर पटाखा छोड़ रहे हैं। इसके बाद उस वीडियो को एडिट किया एडिट वीडियो को ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप भेज दिया। जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने यूपी 25 डीपी 7668 गाड़ी का 54 हजार का चालान कर दिया है। 14 मई को चालान होने के बाद जुर्माने का मैसेज आने पर खलबली मच गई। विवेक मिश्रा ने इसकी शिकायत विधायक, मेयर और एसपी ट्रैफिक से की है।वीडियो और दस्तावेजों की हो रही जांच मामला एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने वीडियो रील की जांच शुरू करवा दी है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, डीएल, इंश्योरेंस के कागज चेक किए जा रहे हैं। गाड़ी मालिक और व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने वाले से जानकारी कर मामले में निर्णय लिया जाएगा।